टेढ़ागाछ प्रखंडवासियों को मंगलवार, 18 नवंबर को पूरे दिन बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. स्थानीय विद्युत शक्ति उपकेंद्र, टेढ़ागाछ में लगे 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर को बदले जाने के कारण सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी. यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता विभाष कुमार ने दी. अभियंता ने बताया कि उपकेंद्र में स्थापित पावर ट्रांसफार्मर में पिछले कुछ समय से तकनीकी समस्या उत्पन्न हो रही थी. उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ट्रांसफार्मर को बदलना अत्यंत आवश्यक हो गया है. इसी कारण निर्धारित समयावधि के दौरान 33 केवी लाइन के साथ सभी फीडरों की सप्लाई बंद रहेगी. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही यह कार्य किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन अचानक मौसम बिगड़ने और विधानसभा चुनाव की व्यस्तताओं के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. अब परिस्थितियाँ अनुकूल होने पर मंगलवार को यह कार्य कराया जाएगा. अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य समय रहते पूरा कर लें, खासकर पानी भरने, मोबाइल चार्जिंग और अन्य जरूरी घरेलू तैयारियां पहले ही कर लें. उन्होंने सहयोग और संयम बनाए रखने की भी अपील की, ताकि पावर ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य सुरक्षित, सुचारू और समय पर पूरा हो सके. स्थानीय उपभोक्ताओं को उम्मीद है कि नए ट्रांसफार्मर लगने के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और स्थिरता में सुधार देखने को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

