ठाकुरगंज बुधवार को एडीजे द्वितीय नीरज किशोर सिंह ड्रैगन फ्रूट की खेती देखने पहुंचे. उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती का मुआयना करते हुए किसान नागराज नखत से खेती की जानकारी ली. विदेशी फल कैसे और किस तरह होता है, उसकी भी बारीकी से जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य के लिए कैसे फ्रूट फायदेमंद है जाना. उन्होंने किसान श्री नखत की प्रशंसा करते हुए कहा कि सही मायने में किसान अन्नदाता होते हैं. उनकी चाह और मेहनत से बंजर भूमि में भी फूल उगाया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने वेनीला, काली मिर्च की खेती भी देखी. इस मौके पर एसडीपीओ मंगलेश सिंह व अन्य पुलिस बल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

