पौआखाली. डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर ठाकुरगंज प्रखंड की रसिया पंचायत स्थित बालूबाड़ी महादलित टोला में आज भीम समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित विकास मिशन की गाड़ी को आगे बढ़ाने और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विशाल राज का दौरा होने जा रहा है. इस दौरे को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला पिछले कई दिनों से व्यापक तैयारियों में जुटा है. खासकर ठाकुरगंज के बीडीओ अहमर अब्दाली के नेतृत्व में बीपीआरओ, मनरेगा पदाधिकारी, महादलित विकास मिशन से जुड़े पदाधिकारियों और पंचायत स्तर के कर्मियों द्वारा सतही स्तर पर मैराथन भाग दौड़ जारी है. सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल, शौचालय, भूमि, सामुदायिक भवन से लेकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, छात्रवृति सहित महिलाओं को स्वाबलंबन बनाने वाली तमाम तरह की योजनाओं पर द्रुतगति से कार्य जारी है. इन योजनाओं का टोलावासियों को लाभ मिलने जा रहा है. जिलाधिकारी के आगमन को लेकर बालूबाड़ी टोला में उत्साह का माहौल है. पूरा टोला चकाचक नजर आ रहा है. बीडीओ अहमर अब्दाली स्वयं की देखरेख में सभी तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पंचायत के मुखिया फुलेश्वर प्रसाद सहित वार्ड सदस्य इसमें लगातार सहयोग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है