किशनगंज जिले के सुखानी थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक विजय पासवान की मृत्यु के बाद शनिवार को डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार की मौजूदगी में पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन लाया गया. पुलिस लाइन में डीएम विशाल राज, एसपी सागर कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मृतक अवर निरीक्षक विजय पासवान को जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों की आंखे नम थी. सभी गमगीन माहौल में साथी पुलिस कर्मी को विदाई दे रहे थे. मौके पर एक शोक सभा का भी आयोजन किया गया. इसके बाद मृतक दारोगा विजय पासवान के शव को पुलिस अभिरक्षा में सम्मान के साथ भागलपुर स्थित उनके पैतृक गांव भेज दिया गया. डीएम विशाल राज ने कहा कि घटना काफी दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. एसपी सागर कुमार ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुखद घटना से पूरा पुलिस परिवार मर्माहत है. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को इस दुखद घड़ी में संबल प्रदान करें. किशनगंज पुलिस परिवार शोक में मृतक पुलिस कर्मी के परिवार के साथ है. यहां बता दें की ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक विजय पासवान 37 वर्ष की मौत शनिवार को हृदय गति रुक जाने से हो गई थी. मृतक अवर निरीक्षक मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले थे. मृतक अवर निरीक्षक विजय पासवान प्रथम चरण की चुनाव ड्यूटी कर किशनगंज वापस लौटे थे. वे वर्ष 2024 से किशनगंज जिले में पदस्थापित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

