15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरीफ 2025 के लिए की गयी तैयारी की डीएम ने की समीक्षा

खरीफ 2025 के लिए की गयी तैयारी की डीएम ने की समीक्षा

किशनगंज

. जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक कार्यालय वेश्म में हुई. बैठक में कृषि विभाग, आत्मा, उद्यान विभाग, गव्य विकास, पशुपालन, विद्युत, सहकारिता, मत्स्य सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य में प्रगति लायी जाये एवं खरीफ 2025 के लिए धान, अरहर आदि बीजों को अनुदानित दर पर किसानों को समय पर उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. इसके अतिरिक्त, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देशित किया गया कि बंद पड़े नलकूपों को चालू करने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि खरीफ मौसम में किसानों को सिंचाई संबंधी कोई असुविधा न हो. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी किशनगंज, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक (रसायन), सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण), सहायक निदेशक (शस्य) प्रक्षेत्र, जिला मत्स्य पदाधिकारी, प्रभारी जिला गव्य विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. यह बैठक खरीफ मौसम की पूर्व तैयारी एवं किसानों को समय पर लाभ पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel