8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित जिला स्तरीय बैठक आयोजित

जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आयोजित की गई.

किशनगंज.जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यों ने भाग लिया. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किशनगंज जिला वर्तमान में निचले पायदान पर है, जिसका एक कारण पूर्व में स्वीकृत ऋणों पर सख्ती से कार्यवाही किया जाना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पूर्व के ऋणों को किसी भी स्थिति में डिफॉल्टर नहीं होने दिया जाएगा. जिला पदाधिकारी ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिया कि वे छात्रों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं—बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना के बारे में व्यापक रूप से जागरूक करें तथा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आवेदनों की संख्या बढ़ाना सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की समस्या अथवा योजनाओं से संबंधित जानकारी के लिए सीधे डीआरसीसी प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक से संपर्क किया जाए. साथ ही सभी महाविद्यालय परिसरों में छात्र योजनाओं से संबंधित बैनर एवं पोस्टर अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया गया. जिला पदाधिकारी ने कहा कि छात्रों के बीच उच्च शिक्षा को लेकर एक्टिव इनवोलमेंट अत्यंत आवश्यक है. जागरूकता के माध्यम से नकारात्मक प्रवृत्तियों को दूर कर छात्रों को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करना सभी शैक्षणिक संस्थानों की सामूहिक जिम्मेदारी है. बैठक में डीआरसीसी मैनेजर द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लिया गया ऋण पूर्णतः इनट्रेस फ्री है, जिसमें छात्रों को केवल मूलधन की ही वापसी करनी होगी. साथ ही यह भी बताया गया कि ऋण भुगतान की अवधि में वृद्धि की गई है, जिसके तहत 2 लाख से कम तक के ऋण के लिए 84 मासिक किस्तें(07 वर्ष) तथा ₹2 लाख से अधिक के ऋण के लिए 120 मासिक किश्तें (10 वर्ष) में भुगतान की सुविधा प्रदान की गई है. बैठक के अंत में सभी शैक्षणिक संस्थानों से अपेक्षा की गई कि वे योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अधिक से अधिक छात्रों को लाभान्वित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel