11 सितंबर को हुई विस्तृत समीक्षात्मक बैठक में सभी कार्यक्रमों की समीक्षा, जिलाधिकारी ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
किशनगंज.जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इस दिशा में जिला पदाधिकारी डॉ. विशाल राज स्वयं स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठकों की अध्यक्षता की और सभी कार्यक्रमों की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसी क्रम में आज 11 सितंबर को आयोजित बैठक में स्वास्थ्य से जुड़े सभी प्रमुख कार्यक्रमों की प्रगति और चुनौतियों पर चर्चा हुई. बैठक में टीकाकरण, परिवार नियोजन, कृमि मुक्ति अभियान, टीबी उन्मूलन, एनसीडी स्क्रीनिंग, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की सेवाएं और यू-विन पोर्टल के प्रदर्शन सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी, जिला संक्रामक रोग पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, महामारी विशेषज्ञ रीना प्रवीण, डब्ल्यूएचओ के डॉ. प्रीतम घोष, यूनिसेफ के एजाज अफजल, पीएसआई, पिरामल स्वास्थ्य के अश्वनी पटेल, सभी बीएचएम-बीसीएम एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.परिवार नियोजन पखवाड़ा की समीक्षा और निर्देश चाहिए.
कृमि मुक्ति अभियान को सफल बनाने की अपील
बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा हुई. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर हर बच्चे को कृमि मुक्ति की दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

