8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कादोगांव हाट से सूखे कटहल के पुराने वृक्ष को काट कर हटाने की मांग

.भारत नेपाल सीमा से सटे ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत तातपौआ ग्राम पंचायत के कादोगांव हाट की पहचान इलाके में व्यस्त हाट के रूप में है जहां स्थानीय और नेपाल के सीमावर्ती गांवों से लोग खरीदारी और रोजी रोजगार हेतु व्यापार रोजगार के लिए पहुंचते हैं.

पौआखाली.भारत नेपाल सीमा से सटे ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत तातपौआ ग्राम पंचायत के कादोगांव हाट की पहचान इलाके में व्यस्त हाट के रूप में है जहां स्थानीय और नेपाल के सीमावर्ती गांवों से लोग खरीदारी और रोजी रोजगार हेतु व्यापार रोजगार के लिए पहुंचते हैं. परंतु यहां के स्थानीय व्यवसायी और निवासी पिछले दो चार वर्षों से कटहल के एक बड़े पुराने सुखे पेड़ से अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता में हैं. दरअसल हाट का सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाले स्थान में वर्षों पुराना कटहल का पेड़ पूरी तरह से सूखकर कमजोर अवस्था में पहुंच चुका है जिससे पेड़ के तेज हवा, बारिश और भूकंप जैसे आपदाओं के वक्त टूटकर गिरने की संभावना काफी बढ़ गई है जो कि भविष्य में जानलेवा हादसे की बड़ी वजह बन सकती है और जानमाल के भारी नुकसान का भी लोगों को सामना करना पड़ सकता है. इसलिए सूखे पेड़ को अतिशीघ्र काटकर हटाने की मांग अब तेज हो गई है. गौरतलब है कि सूखे पेड़ के नीचे कई व्यसायिक प्रतिष्ठानें संचालित है जहां खरीददारी को लेकर भीड़ भाड़ लगी रहती है यहां हर पल लोगों को अपनी जानमाल की सुरक्षा की चिंता लगी रहती है. स्थानीय व्यवसायी पप्पू कुमार गोस्वामी, धीरज कुमार गोस्वामी, गोविंद यादव, रफीक आलम आदि ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अंचल प्रशासन से ठोस पहल करते हुए सूखे पेड़ को अविलंब कटवाने की मांग की है. मुखिया प्रतिनिधि रसमुद्दीन फैज ने कहा कि उनके तरफ से पूर्व में अंचल कार्यालय को इसकी सूचना दी गई थी. वहीं इस बाबत ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ने फोन पर बताया कि कर्मचारी को जांच हेतु निर्देशित कर दिया गया है और वन विभाग को भी सूचना दे दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel