किशनगंज.इंटर हाई स्कूल परिसर में गैर-शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक की मांग,आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन विभाग संयोजक अमित मंडल ने कहा किशनगंज जिले के ऐतिहासिक इंटर हाई स्कूल परिसर में शिक्षा और खेल के अलावा अन्य बाहरी गतिविधियों के संचालन को मानते है जिसका हम विरोध करते है वही विभाग संयोजक ने कि 1887 में स्थापित यह ऐतिहासिक स्कूल जिले की धरोहर है, लेकिन विगत कुछ वर्षों से यहां के भवनों का उपयोग अन्य विभागों के कार्यालयों और गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए हो रहा है,जिससे शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है और परिसर का दुरुपयोग हो रहा है. इस अवसर पर जिला संयोजक दीपक चौहान जिला मीडिया प्रभारी साहिल साहा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय राय नगर शाह मंत्री श्रीकांत कुमार आयुष गुप्ता रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

