8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिपरिथान हॉल्ट पर ट्रेन के ठहराव की सांसद से मांग

चुनावी वर्ष में विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे द्वारा ट्रेनों के ठहराव की घोषणा के बाद पिपरिथान के दर्जनों लोगों ने किशनगंज सांसद से पिपरिथान हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आवेदन दिया है.

ठाकुरगंज.चुनावी वर्ष में विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे द्वारा ट्रेनों के ठहराव की घोषणा के बाद पिपरिथान के दर्जनों लोगों ने किशनगंज सांसद से पिपरिथान हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आवेदन दिया है. शुक्रवार को आवेदन देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बेसरबाटी पंचायत के पिपरिथान हॉल्ट पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण पांच पंचायत के यात्रियों को ट्रेन पकड़ने हेतु ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन जाना पड़ता हैं जबकि पिपरिथान में स्टेशन हैं. बेसरबाटी पंचायत में अवस्थित पोलिटेकनिक कॉलेज एवं आईटीआई कॉलेज भी हैं जो कि पिपरिथान हॉल्ट से 1 किमी दूरी पर हैं. वहीं इलाके मे स्थापित फैक्ट्रिया भी पिपरिथान से ज्यादा नजदीक है. अन्य स्टेशनों के . इसके बावजूद ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से दुखी ग्रामीणों ने पिपरिथान स्टेशन पर कटिहार सिलीगुड़ी इंटर सिटी भाया अररिया, बीबीगंज गाडी सं० 15701/2 के ठहराव की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यह ट्रेन हर स्टेशन पर रुकते हुए आएगी तो फिर पिपरिथान से क्या नाराजगी. वहीं ग्रामीणों ने इस ट्रेन के संग 15463/15464 बालुरघाट इंटरसिटी एक्सप्रेस, 75706/75705 सिलीगुड़ी राधिकापुर डीम्यु इंटरसिटी 15719/15720 कटिहार सिलीगुड़ी इंटर सिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel