किशनगंज. स्थानीय कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आज़ाद ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मिलकर किशनगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज और पूर्णिया जिला में बांस और जुट द्वारा निर्मित हस्तशिल्प उत्पादों का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कराने के संबंध में पत्र देकर अनुरोध किया. पत्र में सांसद डॉ जावेद आजाद ने लिखा है कि लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज और पूर्णिया जिलों में बांस की उपलब्धता और जुट की खेती बड़े पैमाने पर होती है और इससे निर्मित हस्तशिल्प उत्पाद के कारीगरों को प्रशिक्षण देने पर इस क्षेत्र में कारीगरों की उत्पादकता और रोजगार की संभावनाएं सम्मानजनक स्तर पर बढ़ेगी. इस क्षेत्र से जुड़े ज्यादातर कारीगर आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं, इन्हें निःशुल्क हस्तशिल्प प्रशिक्षण देने से कारीगरों में काफी उत्साह और रुचि बढ़ेगी. वहीं पत्र में किशनगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज और पूर्णिया जिला में बांस और जुट द्वारा निर्मित हस्तशिल्प उत्पादों की निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कराने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है