14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृत भारत एक्सप्रेस के रूट में बदलाव की मांग, रेल मंत्री को सांसद ने लिखा पत्र

अमृत भारत एक्सप्रेस के रूट में बदलाव की मांग, रेल मंत्री को सांसद ने लिखा पत्र

बागडोगरा-नक्सलबाड़ी-ठाकुरगंज होकर चार जोड़ी ट्रेनों के परिचालन का प्रस्ताव, यात्रियों में जगी आस

ठाकुरगंज. पूर्वोत्तर भारत से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए शुरू होने जा रही नयी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट को लेकर दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्टा ने बड़ी पहल की है. सिलीगुड़ी-बागडोगरा-ठाकुरगंज रेलखंड पर एक भी ट्रेन नहीं दिए जाने से उपजी निराशा के बाद सांसद ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर चार प्रमुख ट्रेनों का मार्ग बागडोगरा-नक्सलबाड़ी-ठाकुरगंज होकर करने का अनुरोध किया है.

इन ट्रेनों के रूट बदलने का है प्रस्ताव

सांसद राजू बिष्टा ने रेल मंत्री से मांग की है कि आगामी 17 व 18 जनवरी से शुरू होने वाली निम्नलिखित ट्रेनों को ठाकुरगंज होकर चलाया जाये.

16597: बेंगलुरु-अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस.

20604: नागरकोइल-न्यू जलपाईगुड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस.

20610: तिरुचिरापल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस.

11031: पनवेल-अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस.

—-

मरीजों और छात्रों को मिलेगी बड़ी राहत

सांसद ने पत्र में तर्क दिया है कि वर्तमान में न्यू जलपाईगुड़ी से दक्षिण भारत के लिए कई ट्रेनें हैं, लेकिन बागडोगरा-ठाकुरगंज खंड के यात्रियों के लिए कोई सीधी लंबी दूरी की ट्रेन उपलब्ध नहीं है. इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में छात्र, मरीज और पेशेवर दक्षिण भारत की यात्रा करते हैं. यदि इन ट्रेनों का परिचालन ठाकुरगंज होकर किया जाता है, तो न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि एनजेपी स्टेशन पर भीड़ का दबाव भी कम होगा.

घोषित समय सारिणी से लोगों में थी निराशा

बताते चलें कि रेलवे द्वारा घोषित हालिया समय सारिणी में डिब्रूगढ़, कामाख्या और एनजेपी से आधा दर्जन नयी ट्रेनों की घोषणा की गयी थी, लेकिन उनमें से किसी का भी मार्ग ठाकुरगंज-अररिया रेलखंड होकर नहीं रखा गया था. स्थानीय लोगों का मानना था कि यदि अलीपुरद्वार-पनवेल व डिब्रूगढ़-गोमतीनगर जैसी ट्रेनें नवनिर्मित ठाकुरगंज-अररिया-फारबिसगंज-सीतामढ़ी मार्ग से चलतीं, तो असम, बंगाल व बिहार के बीच सीधी और तेज कनेक्टिविटी मिलती. सांसद की इस पहल के बाद अब सिलीगुड़ी-ठाकुरगंज-अलुआबाड़ी रेलखंड के यात्रियों में बेहतर रेल सेवा की नयी उम्मीद जगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel