15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पौआखाली के लोगों का दशकों पुराना सपना होगा साकार, 110 किमी लंबे गलगलिया ठाकुरगंज-अररिया रेलखंड को 15 सितम्बर को राष्ट्र को सोपेंगे प्रधानमंत्री

सीमांचल के पिछड़े इलाके में शुमार पौआखाली सहित दिघलबैंक प्रखंड के लोगों के वर्षो का सपना 15 सितम्बर को पूरा होने जा रहा है. इस दिन भारत नेपाल सीमा पर बसे किशनगंज जिले के इस पिछड़े क्षेत्र के लाखों की आबादी की आस पूरी हो जाएगी.

पौआखाली सीमांचल के पिछड़े इलाके में शुमार पौआखाली सहित दिघलबैंक प्रखंड के लोगों के वर्षो का सपना 15 सितम्बर को पूरा होने जा रहा है. इस दिन भारत नेपाल सीमा पर बसे किशनगंज जिले के इस पिछड़े क्षेत्र के लाखों की आबादी की आस पूरी हो जाएगी. जब गलगलिया-अररिया रेलखंड पर ट्रेन की सिटी गूंजेगी. इस रेलखंड पर ट्रेन सेवाओं के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लोगों की उम्मीदों को पंख देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सीमांचल पधार रहे है. दरअसल इस पिछड़े इलाके की तस्वीर बदलने की माद्दा रखने वाले गलगलिया, ठाकुरगंज, अररिया नए रेलखंड का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. रेलवे द्वारा इस मामले में व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस नए रेलखंड के अंतर्गत पड़ने वाले सभी स्टेशन और हॉल्ट पर कर्मियों की पोस्टिंग हो रही है.

नए रेलखंड से पहली ट्रेन संचालन की रेलवे ने की घोषणा

नई रेल लाइन शुरू होने के बाद इस रेलखंड होकर परिचालित होने वाली पहली ट्रेन के संचालन की घोषणा रेलवे ने कर दी है. 15701 / 15702 कटिहार–सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल तय कर दिया गया. घोषित टाइम टेबल के अनुसार यह ट्रेन सुबह 5 बजे कटिहार से खुलेगी और पूर्णिया, कसबा, जलालगढ़, अररिया कोर्ट, रहमतपुर, बांसबाड़ी हॉल्ट, खवासपुर, लक्ष्मीपुर, बरदा हॉल्ट, कलियागंज, टेढ़ागाछ, बीबीगंज, तुलसिया हॉल्ट, पौआखाली स्टेशन, कादोगांव हॉल्ट, भोगडाबर हॉल्ट, ठाकुरगंज, गलगलिया, नक्सलबाड़ी और बाग़डोगरा होते हुए सुबह 10 बजे सिलीगुड़ी पहुँचेगी. यानी ट्रेन लगभग 5 घंटे का सफर तय करेगी. वापसी में 15702 / सिलीगुड़ी – कटिहार ट्रेन दोपहर 12:30 बजे सिलीगुड़ी से खुलेगी और शाम 6 बजे कटिहार पहुंचेगी.

पौआखाली सुबह 7:53 बजे पहुंचेगी ट्रेन

कटिहार से सुबह 5 बजे खुलने वाली यह ट्रेन अररिया होते हुए पौआखाली स्टेशन पर सुबह 7 बजकर 53 मिनट पर आएगी. सुबह 5 बजे कटिहार, 5:28 पर पूर्णिया, 6:10 पर अररिया, 7:12 पर कालियागंज, 7:31 पर बीबीगंज, 7:42 पर तुलसिया हाल्ट, वहीं 7:53 पर यह ट्रेन पौआखाली पहुंचेगी जहां दो मिनट के ठहराव के बाद 8:25 पर ठाकुरगंज होते हुए सुबह 10 बजे सिलीगुड़ी पहुंचेगी.

वापसी में दोपहर ढाई बजे पौआखाली पहुचेगी ट्रेन

यही ट्रेन वापसी में सिलीगुड़ी से दोपहर 12:30 पर खुलकर 56 किमी दूर ठाकुरगंज दोपहर 2 बजे पहुंचेगी वही भोगडाबर हाल्ट दोपहर 2:12 पर तो कादोगांव हाल्ट दोपहर 2:21 पर वहीं पौआखाली यह ट्रेन दोपहर 2:30 पर पहुंचकर अररिया दोपहर 4:15 पर पहुंचेगी.

वर्षों का सपना हुआ साकार

ठाकुरगंज अररिया रेल खंड शुरू होने की खबर से उत्साहित एनडीए के नेताओं कार्यकर्ताओं में पूर्व मंत्री नौशाद आलम, पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, प्रो विष्णुकांत झा, हबेबूर रहमान, दिलीप दास, नरेश कुमार गणेश, गौतम चंद्रवंशी, उमाकांत गोस्वामी, मो इब्राहिम, मनोज साह आदि ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले अररिया-ठाकुरगंज गलगलिया नई रेल लाइन पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी, इस परियोजना के शुरू होने के बाद किशनगंज और अररिया के पिछड़े इलाके में विकास के द्वार खुलेंगे, इस रेल परियोजना से किशनगंज एवं अररिया जिला समेत सीमांचल के लगभग 10 लाख आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे. एनडीए सरकार की सीमांचल में यह एक बड़ी उपलब्धि कही जाएगी. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे तब वह एक ऐतिहासिक क्षण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel