दिघलबैंक.दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत पुराना बाजार निवासी राम प्रसाद साह 80 वर्ष की मंगलवार रात इलाज के अभाव में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी और ऑक्सीजन की कमी के कारण समय पर उपचार नहीं हो सका, जिससे उनकी जान चली गई. मंगलवार रात करीब 10 बजे राम प्रसाद की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें परिजन तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. लेकिन परिजनों के अनुसार वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. राम प्रसाद करीब 50 मिनट तक बेसुध हालत में पड़े रहे. मगर कोई चिकित्सकीय सहायता नहीं मिली. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और केंद्र प्रभारी डॉ. इनामुल हक पर लापरवाही का आरोप लगाया. हंगामे की सूचना मिलते ही दिघलबैंक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया. डॉ इनामुल हक ने सफाई में कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन दिन में ही खत्म हो गया था, जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी. जब मरीज की सूचना मिली, मैं तुरंत पहुंचा, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी.
स्थानीयों का आक्रोश: दलालों का अड्डा बन गया है अस्पताल
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं को सामान्य डिलीवरी कराने के बजाय जानबूझकर निजी अस्पतालों में रेफर किया जाता है. उनका कहना है कि यह केंद्र अब इलाज का नहीं, बल्कि दलालों का अड्डा बन चुका है. दिघलबैंक मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अस्पताल अब सिर्फ कागज़ों पर रह गया है. मरीज इलाज के अभाव में मर रहे हैं. बीती रात राम प्रसाद साह करीब 50 मिनट तक अस्पताल में लावारिस हालत में पड़े रहे. यदि समय पर इलाज होता, तो उनकी जान बच सकती थी. उन्होंने आगे कहा कि टप्पू अस्पताल को श्मशान घाट नहीं बनने देंगे. डॉ. इनामुल हक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की मांग को लेकर कल मैं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करूंगा. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.परिजनों और ग्रामीणों ने मांगा न्याय
राम प्रसाद साह के परिजनों और ग्रामीणों ने किशनगंज जिला प्रशासन से दोषियों पर कठोर कार्रवाई और अस्पताल व्यवस्था में सुधार की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह की लापरवाही जारी रही, तो जन आक्रोश और भड़क सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है