पौआखाली. सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने रविवार को अतिरीक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली का निरीक्षण किया. इस दौरान सिविल सर्जन ने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली तमाम सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. सिविल सर्जन ने ओपीडी में मरीजों की उपस्थिति, लैब, लेबर रूम, दवाई की स्टॉक आदि की जानकारी अस्पताल में मौजूद कर्मियों से प्राप्त कर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को ध्यान में रहने हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने अस्पताल परिसर में वर्षों पूर्व में निर्मित क्षतिग्रस्त कमरे का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मौजूद ठाकुरगंज के पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सह जन आरोग्य समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि आदित्य कुनार गणेश ने सिविल सर्जन से कहा कि अस्पताल परिसर में क्षतिग्रस्त कमरे को जमींदोज कर नए कमरे का निर्माण कराया जाए और एक नया एंबुलेंस वाहन, पर्याप्त मात्रा में दवाई की उपलब्धता सहित चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति की मांग की है. साथ ही परिसर में सौंदर्यकरण की भी मांग की है. उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि यह अस्पताल तीन प्रखंडों के मरीजों के लिए काफी मायने रखता है इसलिए इस दिशा में उचित ध्यान देने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

