किशनगंज. शहर के लाइनपाडा से महाकुंभ को लेकर प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों का जत्था किशनगंज स्टेशन से ट्रेन से रवाना हुआ. जत्थे में महिला और पुरुष दोनों यात्री रवाना हुए. स्टेशन होकर जाने वाली ट्रेनों में कुंभ जाने वाली लोगो की भारी भीड़ देखी जा रही है. प्रयागराज में 144 सालों के बाद महाकुंभ मेला लगा है और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. रविवाार को भी किशनगंज रेलवे स्टेशन से महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना हुआ. जत्थे में महिलाओं और बच्चों की भी काफी संख्या थी. सभी महानंदा ट्रेन से रवाना हुए. भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है