12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाट से 500 मीटर दूर वाहन प्रवेश रहा वर्जित

घाट से 500 मीटर दूर वाहन प्रवेश रहा वर्जित

किशनगंज प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार की देर रात तक चलता रहा. हालांकि शुक्रवार को शुरुआत में कुछ प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ था, लेकिन संध्या छह बजे के बाद घाट पर भीड़ बढ़ने लगी और प्रतिमाओं का विसर्जन होता था. इसे लेकर ज़िले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सभी विसर्जन जूलुस में पुलिस की ओर से निगरानी थी. प्रतिमा विसर्जन को लेकर सबसे ज्यादा भीड़ डेमार्केट धोबीघाट में जुटती है. यहां बड़ी संख्या में महिला पुलिस सहित पुरूष पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी. डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार पल पल की स्थिति की जानकारी अपने कनीय अधिकारियों से ले रहे थे. घाट से 500 मीटर की दूरी पर ही वाहनों का प्रवेश वर्जित था. डेमार्केट धोबीघाट के दोनों ओर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी. एसडीएम अनिकेत कुमार व एसडीपीओ वन गौतम कुमार शहर का मुआयना कर रहे थे. एसडीएम स्वयं घाट के पास भी मौजूद थे. सदर सीओ राहुल कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, सर्किल इंस्पेक्टर राजा सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी विसर्जन स्थल पर मौजूद रहे. इसके साथ ही गांधी चौक, देवघाट खगड़ा के पास भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel