गलगलिया. सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण चौकीदार पुलिस परेड का आयोजन किया. इस दौरान थाना क्षेत्र में पदस्थापित सभी ग्रामीण चौकीदार व दफादारों को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया. ताकि क्षेत्र में प्रभावकारी गश्ती की जा सके. गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने सभी चौकीदारों को बताया कि नेपाल व बंगाल की सीमा से सटे होने के कारण हमारा थाना क्षेत्र अतिसंवेदनशील माना जाता है. आगामी पर्व त्योहार, विधानसभा चुनाव, भूमि संबंधी विवाद के समाधान को ले समन नोटिस का तमिला कराने के साथ- साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे सक्रिय असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखनी है. उन्होंने सभी से मुखातिब होकर कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति के बारे में यदि सूचना मिले तो सीधे थाना को सूचित करें. उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों की टीम बनाकर लगातार पुलिस गश्ती की जा रही है. इस दौरान उपस्थित चौकीदारों से क्षेत्र की जानकारी हासिल की तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. आगामी पर्व त्योहार व विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की बात कही. क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम में आप सभी पूरी तरह से सहयोग करें. चौकीदारों की भूमिका, कार्य व दायित्वों को विस्तार से बताया. इस मौके पर गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष वेद प्रकाश निषाद, एसआई भूषण झा, एएसआई विजय प्रताप सिंह, चौकीदार सूपेन कुमार राय, बिनोद कुमार, अमित कुमार के अलावे थाने क्षेत्र के सभी चौकीदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

