ठाकुरगंज.ठाकुरगंज प्रखंड स्थित उ0 मध्य विद्यालय गोथरा में एक शिक्षिका की विदाई को यादगार बना दिया. अपने एक वर्ष के कार्यकाल में ही समुज्ज्वला ने स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच अपनी ऐसी छवि बना ली की उनका अन्य विद्यालय में पदस्थापना होने की खबर मिलते ही पूरा स्कूल परिवार भावुक हो उठा. छात्राएं भावुक होकर शिक्षिका से लिपटकर रो पड़ीं.
एक वर्ष की सेवा, शिक्षा में अनमोल योगदान
समुज्ज्वला ने 15 फरवरी 2024 को यहां योगदान दिया था. इस दौरान उन्होंने न केवल बच्चों को शिक्षित किया, बल्कि उनके जीवन को भी सकारात्मक दिशा देने में अहम भूमिका निभाई. उनके जाने की खबर से पूरा स्कूल भावुक हो गया. विदाई समारोह के दौरान बच्चों और सहायक शिक्षकों की आंखों में आंसू थे, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया.प्रधानाध्यापक ने की तारीफ
समुज्ज्वला की उ0 मध्य विद्यालय गोथरा के प्रधानाध्यापक कन्हैया शर्मा ने तारीफ की. कन्हैया शर्मा ने कहा कि समुज्ज्वला ने थोड़े से कार्यकाल में ही छात्रों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई थी. ये ऐसी शिक्षिका थी, जो स्कूल में आने के बाद कुर्सी पर नहीं बैठती थे. क्लास में पूरे 6 घंटे बच्चों को पढ़ाती थे. बताते चले समुज्वाला का टीआरई 3 के तहत माध्यमिक शिक्षक के पद पर बेगूसराय जिला (गृह जिला) के एचएस 2 महारथपुर में विज्ञान शिक्षक पद पर पदस्थापना हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

