किशनगंज बिहार सरकार के हरित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए व्यापक पौधारोपण अभियान संचालित किया जा रहा है. यह अभियान किशनगंज वन प्रक्षेत्र अंतर्गत सरकारी एवं निजी विद्यालयों में किया जा रहा है. इसका नेतृत्व किशनगंज के वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अंशुमन कुमार कर रहे हैं. अभियान के दौरान बच्चों को यह संदेश दिया जा रहा है कि पौधरोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन का सतत् संकल्प है. इस अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्ष बचाने की शपथ दिलाई जा रही है, ताकि उनमें प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत हो और वे आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली की विरासत छोड़ सकें. विद्यालय परिसरों एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार सामूहिक पौधारोपण किया जा रहा है. निःशुल्क पौध वितरण एवं जागरूकता गोष्ठियों के माध्यम से विद्यार्थियों में हरियाली के प्रति प्रेम एवं संरक्षण की भावना का संचार हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

