12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर मवेशी हाट लगने से विद्यार्थियों को स्कूल जाने में दिक्कत

पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ बाजार स्थित कन्या विद्यालय के मुख्य सड़क पर मवेशी हाट लगने से छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है

पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ बाजार स्थित कन्या विद्यालय के मुख्य सड़क पर मवेशी हाट लगने से छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. सप्ताहिक हाट शनिवार एवं बुधवार को हाट मालिक के द्वारा स्कूल के रास्ते में मवेशियों की हाट लगा देने से स्कूली बच्चें घायल हो रहे है. शनिवार को भी विद्यालय की सड़क पर यही आलम था. स्थानीय लोगों ने बताया कि छत्तरगाछ हाट के संवेदक के कर्मियों द्वारा सड़क एवं रास्ते को अतिक्रमण कर हाट के दिन मवेशियों की खरीद-बिक्री की जाती है. जिससें विद्यालय जाने वाले छात्र सहित राहगीरों को काफी परेशानी होती है. कन्या विद्यालय छत्तरगाछ जाने-आने का यही एक मात्र मुख्य रास्ता है. जिसे अतिक्रमण कर मवेशियों से भर दिया जाता है. जिससे बच्चों के जान का खतरा हमेशा बना रहता है. मवेशी हाट को पार कर छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाना होता है. बरहाल, स्थानीय लोगों ने जनहित के मद्देनजर जिला पदाधिकारी से विद्यालय के रास्ते को हाट मालिक द्वारा किये गए अवैध रूप से कब्जा को मुक्त कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel