ठाकुरगंज जिले में नाबालिग लड़कियों के अपहरण की घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं. हाल के वर्षों में इन मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. आंकड़े बताते हैं कि हर महीने औसतन दो से चार नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले दर्ज किए जाते हैं. इसी कड़ी में प्रखंड के कुर्लीकोट थाना में नाबालिग लड़की का अपहरण करने का आरोप लगा पिता ने एफआइआर दर्ज करायी है. लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में नाबालिग बच्ची के पिता ने बताया कि मेरी चाय की दुकान है. कभी- कभी मेरी बेटी दुकान में आकर हाथ बंटाती थी. इस दौरान ठाकुरगंज के भेरभेरी निवासी अबुबकर के पुत्र मुशर्रफ दुकान पर आकर छेडखानी का प्रयास करता था. शनिवार को दुकान से घर आने के क्रम में मेरे बेटी को मुशर्रफ ने अकेली होने का फायदा उठा कर उसका अपहरण कर लिया. पिता ने थाने में आवेदन दिया है, जिस आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल सोमवार को पीड़ित परिवार के घर जाकर मामले की जानकारी लेते हुए इसे गंभीर बताया और अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द नाबालिग युवती की बरामदगी करने को कहा. इस दौरान चुरली पंचायत के मुखिया बीरेंद्र पासवान, सरपंच राजीव कुमार पासवान, राम विनोद गिरी, कालू पासवान आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

