13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो लाख 64 हजार रूपये विद्युत चोरी का मामला दर्ज

दो लाख 64 हजार रूपये विद्युत चोरी का मामला दर्ज

किशनगंज. असफी फूड एंड हॉस्पिटैलिटी पश्चिम पाली के विरुद्ध 2 लाख 64 हजार रुपये की विद्युत उर्जा चोरी को लेकर विभाग ने सदर थाना में आवेदन दिया है. विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरी व बकाया बिल को लेकर विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गयी है. विभाग के एसटीएफ टीम द्वारा गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत उर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल का नेतृत्व सहायक विद्युत अभियंता के साथ कनीय विद्युत अभियंता, किशनगंज (शहरी) एवं अन्य कर्मियों के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों में छापेमारी की गई. इसी दौरान असफी फूड एड हॉस्पिटैलिटी , केयर ऑफ इस्तीयाक असफी स्थान मोईनउद्दीनपूर पश्चिमपाली के परिसर में पहुंचा तो पाया कि निर्माणाधीन भवन में मैन एलटी लाइन से बिना मीटर के 3 फेज लाइन जोड़कर अनाधिकृत रूप से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था. वहीं परिसर के निरीक्षण के दौरान लगभग 16 किलोवाट का लोड पाया गया. उक्त विद्युत उर्जा चोरी के कारण नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कम्पनी लिमिटेड को लगभग 2 लाख 64 हजार 492 रुपए की क्षति हुई है एवं इतने ही राशि का असफी फूड एड हॉस्पिटेलिटी को प्रत्यक्ष रूप से लाभ हुआ है. वहीं विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल किशनगंज के सहायक विद्युत अभियंता ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर अवैध रूप से विद्युत उर्जा चोरी के विरूद्ध सप्लाई कोड-2003 के घारा 135 तथा भारतीय दंड संहिता की अन्य सुसंगत धारा के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel