बहादुरगंज. निशंद्रा-असुरा घाट पुल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने मौलाना असरारुल हक़ एक्सप्रेस वे में असुरा-निसन्दरा घाट पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया एवं व्यवस्था के विरोध में जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि पुल का निर्माण प्रस्तावित लोकेशन असुरा-निसन्दरा घाट के बीच स्थित है. लेकिन बिहार पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने मनमाना रवैया दिखाते हुए पुल का एलाइनमेंट या लोकेशन को प्रस्तावित स्थल से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर डाउन पश्चिम में लेआउट कर दिया है, जो जनहित में कदापि उचित नहीं है. जिला परिषद प्रतिनिधि इमरान आलम ने प्रस्तावित लोकेशन की जगह दूसरे लोकेशन पर कार्य को अनुचित करार दिया एवं कहा कि पुल निर्माण का उद्देश्य बहादुरगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित निसन्दरा पंचायत, दुर्गापुर बनगामा पंचायत सहित टेढ़ागछ प्रखंड के कई पंचायत के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना था. जिससे लोग बाढ़ एवं बरसात के मौसम में भी सीधे बिशनपुर बाजार एवं बहादुरगंज मुख्यालय या फिट जिला मुख्यालय तक आसानी से पहुंच सके. इस बीच प्रस्तावित लोकेशन के बजाय दूसरी जगह लेआउट करना कहीं से न्यायोचित नहीं कहा जा सकता. धरना प्रदर्शन में सरपंच प्रतिनिधि बाबर अली, असगर इमाम, शहजाद आलम, पैक्स अध्यक्ष अमेरुल हक़, मुनाजिर आलम जुम्मन , दिलनवाज आलम, एजाज हसन, तारिक अनवर, नाज़िश अख़्तर, परवेज आलम, विनोद कुमार, रणजीत कुमार, समिति सदस्य मुनाजिर आलम, हाफिज निसार आलम, इरशाद आलम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

