8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आज

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन हेतु एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग का आयोजन किया गया. इस ब्रीफिंग की अध्यक्षता जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम ने की.

किशनगंज.जिला पदाधिकारी विशाल राज के निदेशानुसार शुक्रवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन हेतु एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग का आयोजन किया गया. इस ब्रीफिंग की अध्यक्षता जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम ने की. बैठक में बताया गया कि उक्त परीक्षा आज अपराह्न 12:00 बजे से 02:00 बजे तक एकल पाली में पूरे राज्य में आयोजित की जाएगी. किशनगंज जिला से कुल 4956 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे. परीक्षा संचालन के लिए जिले में 10 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. बैठक में परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश विस्तृत रूप से दिए गए. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा निगरानी एवं बायोमेट्रिक सत्यापन की अनिवार्य व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया प्रातः 09:30 बजे प्रारंभ होगी तथा 11:00 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रवेश के समय फ्रिस्किंग एवं चेकिंग की सघन व्यवस्था की गई है. महिला परीक्षार्थियों की जांच हेतु महिला दंडाधिकारी एवं महिला पुलिस बल तथा पुरुष परीक्षार्थियों की जांच हेतु पुरुष दंडाधिकारी एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है. यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाना कदाचार माना जाएगा और इसके लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कदाचार करते हुए पाए जाने की स्थिति में न केवल इस परीक्षा से बल्कि आगामी पांच वर्षों तक आयोग की किसी भी परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित कर दिया जाएगा. इसी प्रकार परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने पर तीन वर्षों तक आयोग की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. सभी केंद्राधीक्षक प्रश्न पत्रों का उद्घाटन परीक्षार्थियों के समक्ष नियमानुसार करेंगे तथा सीटिंग प्लान का पालन सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक केंद्र पर उचित प्रकाश व्यवस्था, वैकल्पिक जेनरेटर, प्रत्येक कक्ष में दीवार घड़ी एवं जैमर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहेगी. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परिधि के भीतर फोटोस्टेट, इंटरनेट एवं अन्य वर्जित दुकानें बंद रहेंगी. इसके साथ ही सभी मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्रों पर जाकर स्वच्छता, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा करेंगे. इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा हेतु परीक्षा की तिथि 13 सितम्बर से एक दिन पूर्व से परीक्षा समाप्ति तक प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, किशनगंज में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06456-225152 है. अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने कहा कि यह परीक्षा पूर्ण गंभीरता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कदाचार-मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराई जानी है. इस अवसर पर आयोजित बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, ओएसडी चंदन कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel