15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रावि सुहागी में मनाया पुस्तकोत्सव, बच्चों मिलीं किताबें

ठाकुरगंज प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय सुहागी के प्रांगण में शनिवार को पुस्तकोत्सव मनाया गया. विद्यालय के सभी बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण भी किया गया

पहाड़कट्टा. ठाकुरगंज प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय सुहागी के प्रांगण में शनिवार को पुस्तकोत्सव मनाया गया. विद्यालय के सभी बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण भी किया गया. नए सत्र की शुरुआत होने के साथ ही पुस्तक मिलने से बच्चों में काफी खुशी का माहौल था. कक्षा एक के नवनामांकित बच्चों को जब किताबें मिलीं तो उनका चेहरा खिल उठा. किताबें पाकर बच्चे काफी खुश थे. पुस्तकोत्सव के दौरान क्षेत्र के कुछ अभिभावक भी उपस्थित थे. मौके पर अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाती है, जो काफी सराहनीय है. विद्यालय के शिक्षक आए दिन नए-नए नवाचारों से बच्चों को पठन-पाठन के कार्य से जोड़े रखते है. हमारे बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आते है और बहुत ही दिलचस्पी के साथ पठन-पाठन के कार्य में रुचि लेते है. पोषक क्षेत्र के अभिभावकों ने विद्यालय के इतनी बेहतर संचालन के लिए विद्यालय की प्रधान शिक्षिका कुमारी निधि को बधाई दी. अभिभावकों ने बताया कि नया प्राथमिक विद्यालय सुहागी प्रखंड के एक सुसज्जित और आकर्षक विद्यालय है. इस विद्यालय का अनुकरण अन्य विद्यालयों को करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel