23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुम्हार टोली में पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

मंगलवार की अहले सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ देखा.

दिघलबैंक. प्रखंड अंतर्गत पत्थरघट्टी पंचायत के कुम्हार टोली वार्ड संख्या 7 में मंगलवार की अहले सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ देखा. मृतक की पहचान 50 वर्षीय जाबिद आलम, पिता रहिमोदिन के रूप में हुई है. शव की स्थिति को देखते हुए परिजनों ने स्पष्ट रूप से हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पहले व्यक्ति की हत्या की गयी और फिर शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही कोढोबाड़ी थाना प्रभारी संतोष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी और बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों से की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहा था विवाद

स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि मृतक जाबिद आलम और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से संबंध तनावपूर्ण चल रहा था. पंचायत स्तर पर कई बार दोनों को बैठा कर आपसी विवाद सुलझाने की कोशिश की गयी थी. प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि दोनों को समझा-बुझाकर एक साथ शांति से रहने की सलाह दी गयी थी.

परिजनों और ग्रामीणों ने लगायी न्याय की गुहार

मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की अपील की है. वहीं ग्रामीणों ने भी घटना को लेकर गहरी नाराजगी जतायी है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच व त्वरित कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के आधार पर ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel