किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के बूथ संख्या 266 के बीएलओ मोहम्मद कादिर नूर ने ईरानी बस्ती के कुछ लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. मामला शनिवार को सदर थाने में दर्ज करवाई है.आवेदन में बीएलओ ने बताया कि छह -सात दिनों से वोटर लिस्ट में नाम चढ़वाने के लिए कुछ लोग दवाब दे रहे थे. बीएलओ ने संबंधित लोगों से कहा कि उनका नाम इस बूथ के मेंन नहीं है. बीएलओ ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके बावजूद शुक्रवार को ईरानी बस्ती के रहने वाले दो व्यक्ति उनके घर आ गए और मारपीट की. साथ ही वोटर लिस्ट में नाम ना चढ़ाने का आरोप लगाते हुए जान से मारने की भी धमकी दी. आसपास के लोगों के वहां पहुंचने पर मामला शांत हुआ. इधर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

