गलगलिया. बेसरवाटी पंचायत सरकार भवन में भाजपा ठाकुरगंज ग्रामीण मंडल की कार्यशाला मंडल अध्यक्ष मुकेश हेंब्रम की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मणिपुर त्रिपुरा के संगठन महामंत्री अभय गिरी जी का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ. उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. कार्यकर्ताओं के बल पर ही यह भारत सरकार के केन्द्रीय सत्ता पर सत्तासीन है. आप सभी कार्यकर्ता ही इस संगठन के जीवन रक्त हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में आपकी कार्य क्षमता ही हमें आपके 25 मतदान केन्द्रों पर जीत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें आपकी क्षमता पर विश्वास है. आनेवाले कल में हम निश्चित रूप से बूथ जीत कर नया इतिहास लिखेंगे. अगामी 15 सितम्बर को पुर्णिया में होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम पर विशेष चर्चा हुई. मौके पर किशनगंज जिला प्रभारी राजकुमार राय, कार्यक्रम प्रभारी विनोद मंडल जिला सह प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह, विधानसभा संयोजक मोहनलाल सिंह, विधानसभा विस्तारक जयप्रकाश यादव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौतम चन्द्रवंशी, मंडल अधिकारी पंचायत अध्यक्ष, 25 की टोली, बूथ अध्यक्ष एवं अन्य मंच मोर्चों अध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

