किशनगंज बिहार विधानसभा सभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में संपन्न करवाये जाने को लेकर रविवार की शाम को किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार की मौजूदगी में किया गया. जिसमें किशनगंज सदर थाना की पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च जिले में दूसरे चरण के होने वाले विधानसभा चुनाव से दो दिन पूर्व निकाला गया है जिसमें लोगों से जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही थी. साथ ही भ्रामक खबरों व अफ़वाह पर ध्यान न दिए जाने की भी अपील की जा रही थी. फ्लैगमार्च में शामिल पुलिस कर्मी व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के द्वारा शहरी क्षेत्रों के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया गया. साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अफवाह जैसे किसी तरह की खबरों से बचने की अपील की गई. डीएम विशाल राज ने कहा कि मंगलवार को दूसरे चरण का विधानसभा चुनाव होना है. फ्लैग मार्च के जरिए लोगों से निर्भय होकर मतदान की अपील की जा रही है. एसपी सागर कुमार ने बताया कि जिले में अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों को चिन्हित स्थलों में तैनात किया जा रहा है. जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करवाये जाने को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले की सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस की ओर से हर संभव प्रक्रिया की जा रही है. इसी के तहत फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

