गलगलिया
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेपाल के झापा जिले के सहायक सीडीओ डोरेंद्र निरौला ने भी गलगलिया भद्रपुर बॉर्डर बॉर्डर को सील करने का आदेश जारी किया है. दोनों देशों के जिला अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इसकी पुष्टि की है. इसका मकसद मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि, अवैध घुसपैठ या बाहरी दखल को रोकना है. नेपाल पक्ष ने भी चुनावी स्वच्छता के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है.पहले हुईं दो समन्वय बैठकें
सीमा सील करने का फैसला कोई एकतरफा नहीं है. भारत-नेपाल के सीमावर्ती अधिकारियों की दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गई थीं. पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त व डीआईजी को भी इसकी सूचना दी गई है. जिला प्रशासन का मानना है कि सीमा सील करने से बूथ कैप्चरिंग, फर्जी मतदान और बाहरी ताकतों के दखल की आशंका पूरी तरह खत्म हो जाएगी. एसएसबी और नेपाल पुलिस की संयुक्त गश्त भी बढ़ा दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

