-निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर तैयारी अंतिम चरण में
किशनगंजजिले में चुनाव प्रचार थमने के साथ ही ””साइलेंस पीरियड”” लागू हो गया है, जो मतदान की समाप्ति तक जारी रहेगा. इस दौरान, मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किसी भी माध्यम से प्रचार-प्रसार पर सख्ती से रोक लगा दी गई है. जिलाधिकारी विशाल राज और एसपी सागर ने रविवार की शाम आयोजित एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के तहत यह प्रतिबंध लागू किया गया है.
प्रचार पर पूर्ण रोक : साइलेंस पीरियड
इस दौरान सार्वजनिक सभा, जुलूस, लाउडस्पीकर का उपयोग, चुनावी फ़िल्म या प्रदर्शन, और एसएमएस या सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह के प्रचार पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. एग्जिट पोल पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन को दो वर्ष तक की जेल की सजा हो सकती है, साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है. डीएम और एसएसपी ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी दी. किसी भी पार्टी का चुनाव कार्यालय (बूथ) मतदान केंद्र परिसर से 100 मीटर के बाहर ही स्थापित किया जा सकेगा. मतदाता को शांतिपूर्ण और दबाव मुक्त माहौल में वोट डालने को लेकर यह निर्देश दिया गया है.हर दो घंटे पर मतदान के प्रतिशत की जानकारी
डीएम ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी बूथ पर एक या शून्य पोलिंग एजेंट की स्थिति न हो. यदि ऐसा पाया जाता है तो वहां तुरंत माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किये जायेंगे. वोटिंग के दौरान यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी या विलंब होता है तो संबंधित बूथ से तत्काल रिपोर्ट ली जायेगी. हर दो घंटे पर मतदान के प्रतिशत की जानकारी ली जायेगी और उसकी एंट्री करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि समय पर एंट्री नहीं होने पर शाम की अंतिम एंट्री भी बाधित हो सकता है.सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिए जारी हुए कंट्रोल रूप नंबर
कंट्रोल रूम के पदाधिकारी के साथ बैठक के बाद डीएम ने विधान सभा क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया. बताया कि चुनाव संबंधी किसी भी समस्या या शिकायत के लिए मतदाता सीधे कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते है. संबंधित विधान सभा क्षेत्र के लिए निम्नलिखित नंबर जारी किये गये है.इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं मतदाता
जिला नियंत्रण कक्ष – 06456 225152नोडल पदाधिकारी – 9431068620बहादुरगंज – 7764808506ठाकुरगंज – 06456 227220किशनगंज-06456 222400कोचाधामन – 7782917561, 9199461183डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

