पहाड़कट्टा पोठिया में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वाहनों की जांच के लिए चिचुआबाड़ी चौक पर चेक पोस्ट बनाया गया है. जहां किशनगंज-ठाकुरगंज एवं इस्लामपुर से आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच की जा रही है. सोमवार को एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह चिचुआबाड़ी चेक पोस्ट पहुंचकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी चेक पोस्टों और सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस बल और केंद्रीय बलों की संयुक्त टीमें सक्रिय है, जो लगातार वाहनों की जांच कर रहे है. जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, अवैध शराब, हथियार, नकदी और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तलाशी ली जा रही है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आदर्श आचार सहिंता के दौरान अवैध गतिविधि पर कठोर करवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वाहनों की जांच के लिए चिचुआबाड़ी मोड़ पर चेक पोस्ट बनाया गया है. जहां पुलिस बल तैनात है और सभी वाहनों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

