,किशनगंज आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभागीय निर्देश के आरोप में उच्च माध्यमिक स्कूल की छात्र-छात्राओं की ओर से सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिले के दिघलबैंक प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दोगिरजा के छात्र, छात्राओं की ओर से मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय से निकलकर अपने पोषक क्षेत्र में निकाली गई. स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से मतदाता जागरूकता रैली में मतदाताओं को जागृत करने के लिए विभिन्न तरह के स्लोगन का प्रयोग भी किया गया. बच्चों की ओर से अपने माता-पिता एवं समाज के लोगों से अपील किया गया कि आप लोग अनिवार्य रूप से आगामी 11 नवंबर को निर्धारित समय पर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर संवैधानिक लोकतांत्रिक अधिकार मतदान का उपयोग जरूर करें. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान मो.अबुल कासिम, गिरधारी प्रसाद दास, संजीत कुमार, जय प्रकाश दास, आकांक्षा, प्रतिमा सिन्हा, निभा कुमारी, मुश्ताक अहमद सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

