15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं से लाभांन्वित महिलाएं साझा कर रहीं अनुभव

हिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. योजना की जानकारी से संबंधित लीफलेट उनके बीच वितरित किया जा रहा है

किशनगंज.

महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. योजना की जानकारी से संबंधित लीफलेट उनके बीच वितरित किया जा रहा है. इससे संबंधित वीडियो फ़िल्म भी दिखाई जा रही है. ताकि महिलाएं अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ ले सके. रविवार को कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर पंचायत की ताजरून निशा, महिला संवाद कार्यक्रम में लीफलेट पढ़कर अन्य महिलाओं को योजना की जानकारी दे रही थी. इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रही थी. मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, बालिका साइकिल योजना, स्नातक प्रोत्साहन योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, औजार एवं हुनर कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, अक्षर आंचल योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सतत् जीविकोपार्जन योजना, महिला हेल्पलाईन, वन स्टाप सेंटर, महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में पैंतीस प्रतिशत आरक्षण, पंचायती राज, नगर निकाय चुनाव में पच्चास प्रतिशत आरक्षण इत्यादि योजना की महिला संवाद कार्यक्रम में जानकारी दी जा रही है. सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर प्रगति करने वाली महिलाओं के अनुभव सुने जा रहे हैं. जिससे अन्य महिलाएं प्रेरित हो सके. महिला संवाद कार्यक्रम में योजना के लाभ लेने में आ रही चुनौतियों पर भी महिलाएं अपनी समस्या प्रकट कर रही हैं. इसे जल्द दूर करने की बातें साझा कर रही हैं. ठाकुरगंज प्रखंड के पटेश्वरी पंचायत की नाजिया खातुन, कचरा उठाव और इसके प्रबंधन को गांव व पंचायत स्तर पर और बेहतर बनाने की आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने महिला संवाद कार्यकम में अपनी बात रखते हुए कहा कि गांव व टोलो में कचरे का सही निपटारा होना चाहिए. गांव व घर का कचरा खेतों तक न पहुंचे, इसके लिए हमें सजग रहना होगा. समय रहते इसकी तैयारी करनी होगी. उन्होंने भविष्य के खतरे की ओर इशारा करते हुए सरकार व समाज के स्तर पर इस दिशा में सकारात्मक प्रयास को लेकर अपनी बातें रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel