12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व हृदय दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली

विश्व हृदय दिवस के मौके पर आईएमए, लायंस क्लब, रोटरी क्लब सहित अन्य संगठन द्वारा शहर के विद्यापीठ चौक से शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित लायंस क्लब तक एक जागरूकता रैली निकाली गयी.

हृदय रोग से बचाव के लिए वॉक करने की दी गयी सलाह

शहर के विद्यापीठ चौक से लायंस क्लब तक लोगों ने किया वॉक

पटना के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विनिता, डीडीसी सहित अनेक चिकित्सकों ने किया वॉक

लायंस क्लब में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर किया गया लोगों का इलाज

लखीसराय. विश्व हृदय दिवस के मौके पर आईएमए, लायंस क्लब, रोटरी क्लब सहित अन्य संगठन द्वारा शहर के विद्यापीठ चौक से शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित लायंस क्लब तक एक जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसका शुभारंभ डीडीसी सुमित कुमार, नप अध्यक्ष अरविंद पासवान, आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ रामानुज प्रसाद सिंह, पटना के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विनीत कुमार, सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, डॉ सुरेश शरण, डॉ पंकज कुमार, डॉ मंजरी, डॉ आलोक कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ मनीष कुमार सहित कई अन्य चिकित्सकों के द्वारा विद्यापीठ चौक से किया गया. इस दौरान डीडीसी ने कहा कि हृदय को यही ठीक रखना है तो हंसना प्रारंभ करें इसके साथ ही उन्होंने ठहाका मारकर लोगों को हंसने के लिए प्रेरित किया. वहीं डॉ रामानुज ने कहा कि हृदय के साथ साथ शरीर को ठीक रखना है तो अपने खान पान व रहन सहन पर ध्यान दें. उन्होंने लोगों से अपनी दिनचर्या को ठीक करने का भी संदेश दिया. वहीं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विनीत कुमार ने लोगों से प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा चलने की सलाह दी, जिससे हृदय रोग से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सुबह का वॉक सबसे लाभकारी होता है. अपनी दिनचर्या में सुबह कम से कम आधा घंटा वॉक करने की आदत को शामिल अवश्य करें. जितना चलेंगे हृदय उतना ही मजबूत रहेगा. विद्यापीठ चौक से निकली जागरूकता रैली शहर के थाना चौक होते हुए लायंस क्लब तक पहुंची. जहां सुबह नौ बजे से लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जहां लोगों के उच्च रक्तचाप, मधुमेह की जांच के साथ ही डॉ विनीत कुमार द्वारा चेकअप कर उचित परामर्श दिया गया. वहीं आवश्यकतानुसार लोगों का ईसीजी भी निशुल्क किया गया. मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष प्रो मनोरंजन कुमार, अरविंद भारती, सदस्य गौतम गिरियगे, मुकेश कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सुबह नौ बजे से प्रारंभ होकर शाम चार बजे तक चला. जहां लगभग दो सौ से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिया गया.

—————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel