15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अररिया-ठाकुरगंज-गलगलिया रेलखंड का उद्घाटन 15 को

15 सितम्बर को गलगलिया (ठाकुरगंज)-अररिया नई रेल लाइन पर पहली ट्रेन के परिचालन के लिए प्रधानमंत्री पूर्णिया से हरी झंडी दिखायेंगे

ठाकुरगंज 15 सितम्बर को गलगलिया (ठाकुरगंज)-अररिया नई रेल लाइन पर पहली ट्रेन के परिचालन के लिए प्रधानमंत्री पूर्णिया से हरी झंडी दिखायेंगे. इस रेलखंड पर चलने वाली पहली ट्रेन 15701/15702 कटिहार–सिलीगुड़ी ट्रेन होगी. जिसका टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है. यह ट्रेन सुबह 5 बजे कटिहार से खुलेगी और पूर्णिया, कसबा, जलालगढ़, अररिया कोर्ट, रहमतपुर, बांसबाड़ी हॉल्ट, खवासपुर, लक्ष्मीपुर, बरदा हॉल्ट, कलियागंज, टेढ़ागाछ, बीबीगंज, तुलसिया हॉल्ट, पौआखाली, कादोगांव हॉल्ट, भोगडाबर हॉल्ट, ठाकुरगंज, गलगलिया, नक्सलबाड़ी और बाग़डोगरा होते हुए सुबह 10 बजे सिलीगुड़ी पहुंचेगी. यानी लगभग 5 घंटे का सफर तय करेगी. वापसी में 15702 सिलीगुड़ी-कटिहार ट्रेन दोपहर 12:30 बजे सिलीगुड़ी से खुलेगी और शाम 6 बजे कटिहार पहुंचेगी. इस नई लाइन से सीमांचल की दूरदराज़ बस्तियां मुख्यधारा के यातायात से जुड़ेंगी. किसानों और व्यापारियों को अपने उत्पादों को बड़े बाज़ारों तक पहुंचाने में आसानी होगी. छात्रों और नौकरीपेशा युवाओं को यात्रा के नए विकल्प मिलेंगे. यह रेल लाइन सीमांचल के लिए एक ऐतिहासिक तोहफा साबित होगी, क्योंकि इससे न केवल कई प्रखंड और पंचायतें सीधे रेलवे नेटवर्क से जुड़ेंगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा और रोज़गार के अवसरों को भी गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel