13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

किशनगंज. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. जिला उर्दू सेल, किशनगंज के पदाधिकारी मोहम्मद ज़फ़ीर अहमद और ज़िला कलेक्ट्रेट के उर्दू अनुवादक मोहम्मद आसिम ने सभी नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को बधाई दी. जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह बिहार सरकार की बहुत बडी उपलब्धि है. नियुक्ति से उर्दू भाषा और साहित्य को बढ़ावा मिलेगा और सरकारी कार्यालयों में उर्दू बोलने वाले लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी. कुल पंद्रह नियुक्त अनुवादकों में मोहम्मद शाहनवाज़ आलम, सादिक हुसैन, सैफुल हसन, मोहम्मद मजहर आलम, मेराज अनवर, मोहम्मद नोशाद, मोहम्मद इश्तियाक आलम, मोहम्मद मासूम रज़ा, मोहम्मद आफताब आलम, मोहम्मद साइम, मोहम्मद शफीक अख्तर, मोहम्मद रुसतम अली, मोहम्मद फज़ल रसूल, फ़राग़ अंजुम और शम्स तबरेज़ शामिल है. इनकी नियुक्ति किशनगंज के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों, अंचल कार्यालयों और जिला उर्दू सेल में की गई है. इनकी नियुक्ति से न सिर्फ सरकारी दफ्तरों में उर्दू भाषा की भागीदारी मजबूत होगी, बल्कि उर्दू भाषी लोगों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी. जिला उर्दू सेल किशनगंज के पदाधिकारी मोहम्मद ज़फ़ीर अहमद ने कहा कि सहायक उर्दू अनुवादक के रूप में इनकी सफलता कई युवाओं के लिए प्रेरणा साबित होगी, जो सरकारी सेवाओं में उर्दू भाषा का मान-सम्मान बढ़ाने का सपना देख रहे हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस नियुक्ति से उर्दू को उसका उचित अधिकार मिलेगा और सरकारी दस्तावेज़ों व आवेदनों में उर्दू भाषा का प्रयोग और बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel