किशनगंज जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 सितंबर तक किया जाएगा. इस आयोजन की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी सह जिला आयोजन समिति के अध्यक्ष विशाल राज ने की.यह प्रतियोगिता जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के बीच खेलकूद के प्रति उत्साह और समर्पण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में कुल 14 खेल विधाएं शामिल की गई हैं, जिनमें बैडमिंटन, क्रिकेट, कब्बड़ी, शतरंज, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, तायक्वांडो, रग्बी, तीरंदाजी, फुटबॉल, योगा, कुश्ती, साइक्लिंग और एथलेटिक्स शामिल हैं. इन खेलों में अंडर 14, 17 और 19 आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न खेल स्थलों का चयन किया है. मुख्य खेल मैदान के रूप में शहिद अस्फ़ाकउल्ला खां स्टेडियम खगड़ा, इंडोर स्टेडियम तथा खेल भवन सह व्यायामशाला खगड़ा को चुना गया है. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल खेल कूद में भागीदारी बढ़ाना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों में टीमवर्क, समर्पण, अनुशासन, और फिटनेस के महत्व को भी प्रोत्साहित करना है. साथ ही, यह आयोजन किशनगंज जिले में खेलकूद के माहौल को और मजबूत करेगा और भविष्य में खिलाड़ियों के विकास के लिए एक मंच प्रदान करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

