पौआखाली. रमजानुल मुबारक के पाक मुकद्दस महीने में शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई. इस दौरान मस्जिदों में मुकम्मल व्यवस्था की गई थी. इसके लिए मस्जिदों की एक दिन पूर्व ही साफ-सफाई करा ली गई थी. दरी चटाई से लेकर पानी तक का पर्याप्त इंतजाम किये गए थे. अलविदा जुमे की नमाज पढ़ने के लिए नमाजियों का दोपहर 12 बजे से ही मस्जिदों में आना शुरू हो गया था. दोपहर 12:30 बजे से लेकर दोपहर के 01:30 बजे तक मस्जिदों में तकरीर सहित दो रकात नमाज पढ़ी गई और अलविदाई खुतबा किया गया. नमाज के बाद नमाजियों ने एक दूसरे को अलविदा जुमे की नमाज की मुबारकबाद दी. इस दौरान पौआखाली नगर के नानकार मस्जिद, गुदरी बाजार वाले मस्जिद, बाजार में मुख्य रोड किनारे वाले मस्जिद, मेला ग्राउंड के समीप वाले मस्जिद, शीशागाछी मस्जिद, एलआरपी चौक की मस्जिदों सहित डुमरिया पंचायत के पेटभरी खान बस्ती के मस्जिद में नमाजियों की काफी संख्या में भीड़ जुटी थी. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा दलबल के साथ बारी बारी से नगर के मस्जिदों में सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम के मद्देनजर गश्त लगाते रहें. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि असलम आजाद, मुजीब खान, तौहीद आलम, नईम अख्तर, हाजी मुस्तफा कमाल अशरफी, शमसूल हक आदि ने भी अलविदा जुमे की नमाज पर सभी को मुबारकबाद पेश की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

