15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलशयात्रा के साथ अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ

पोठिया चौक स्थित व्यापार मंडल काली मंदिर परिसर में रविवार को 48 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ

पहाड़कट्टा. पोठिया चौक स्थित व्यापार मंडल काली मंदिर परिसर में रविवार को 48 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले 251 महिलाएं और कन्याओं ने गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा काली मंदिर से निकलकर पोठिया चौक होते हुए रोटीपट्टी स्थित बूढ़ी चनानदी से श्रद्धालुओं ने पवित्र जल भर दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर वापस संकीर्तन स्थल पर पहुंची. जहां कार्यक्रम स्थल को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुद्ध कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष राजकुमार साह उर्फ बनुआ ने बताया कि अखंड हरिनाम संकीर्तन में पश्चिम बंगाल के करणदिघी, रायगंज, कलियागंज से कृतन मंडली पहुंचे है. साथ ही पांजीपाड़ा से रासलीला टीम भी पहुंची है. कार्यक्रम लगातार रविवार से आरंभ होकर 48 घंटे तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन उनके द्वारा व्यापार मंडल के समीप काली मंदिर पोठिया में वर्षो पूर्व से लगातार किया जा रहा है. कार्यक्रम में पोठिया प्रखंड के कई पंचायत से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है. वहीं कलश यात्रा में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय थाना से पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मौजूद थे. इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष राज कुमार साह उर्फ बनुआ, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष लाल कुमार, कोषाध्यक्ष पुरोषोत्म चौधरी, सूरज कुमार, गोपाल हरिजन, देव राय आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel