19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलशयात्रा के साथ अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ

कलशयात्रा के साथ अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ

पौआखाली. पौआखाली थाना क्षेत्र के खानाबाड़ी ग्राम में कलश शोभायात्रा के साथ ही चैती नवरात्र के प्रथम दिन से अखंड हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान का शुभारंभ हो गया. रविवार को संकीर्तन मंडप से कलश शोभायात्रा नयागंज होते हुए पवना स्थित बूढ़ी कनकई नदी तट के लिए निकाली गई. शोभायात्रा में काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, जो पीले वस्त्रों में सुसज्जित होकर कलश में जल भरकर पुनः संकीर्तन मंडप में लौटकर शोभायात्रा का विधिवत तरीके से समापन किया. शोभायात्रा में बच्चे बुजुर्ग युवा सभी ढोल बाजे के साथ शामिल थें. भगवान राधे कृष्ण, प्रभु चैतन्य, बजरंगबली की प्रतिमाओं का विधि विधान पूर्वक प्राण-प्रतिष्ठा पूजा उपरांत देर सांय अखंड हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान का शुभारंभ कर दिया गया है. अष्ट्याम समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस बार भी चैत्र नवरात्र के पावन उत्सव में उनके ग्राम खानाबाड़ी में अखंड हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया है जिसमें स्थानीय सहित बिहार बंगाल के प्रसिद्ध कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है. अनुष्ठान में रासलीला का भी आयोजन किया जाएगा. आने वाले भक्तों के लिए महाप्रसाद का भी इंतजाम किया गया है. अनुष्ठान स्थल को आकर्षक पंडाल और लाइटिंग से सजाया संवारा गया है. काफी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचकर हरिनाम संकीर्तन के जाप का आध्यात्मिक लाभ और आनंद उठाएंगे. अनुष्ठान को सफल बनाने में समस्त ग्रामवासी तन मन धन से भगवान और भक्तों की सेवा में स्वयं को समर्पित किये हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel