14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एआईएमआईएम सुप्रिमो के भाई अकबरूद्दीन ओवैसी पेश हुए न्यायालय में, दर्ज कराया बयान

सदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई और पार्टी से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी गुरुवार को किशनगंज एसीजीएम फर्स्ट शारदा के कोर्ट में पेश हुए.

फोटो 4 न्यायालय में पेश होने जाते एआईएमआईएम नेता अकबरूद्दीन ओवैसी व अधिवक्तागण प्रतिनिधि, किशनगंज एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई और पार्टी से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी गुरुवार को किशनगंज व्यवहार न्यायालय में पहुंचे और एसीजीएम फर्स्ट सुश्री शारदा के कोर्ट में पेश हुए. दरअसल 2015 में अकबरुद्दीन ओवैसी ने जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत सोंथा हाई स्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्ति जनक बयान दिया था जिसके बाद उनके ऊपर कोचाधामन थाना में तत्कालीन बीडीओ के द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था. विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी इस मामले में जमानत पर थे और आज मामले में उनका बयान दर्ज किया गया है. मौके पर मौजूद अकबरउद्दीन ओवैसी के अधिवक्ता ओम कुमार ने बताया कि जीआर 1680/2015 में अकबरुद्दीन ओवैसी पेश हुए और उनके द्वारा अपना बयान दर्ज करवाया गया है. श्री कुमार ने बताया कि 4 अक्टूबर 2015 को उनके खिलाफ अलग- अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. वही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने कहा कि धारा 313 के तहत अकबरुद्दीन ओवैसी का बयान दर्ज किया गया है. मामले में जल्द ही कोर्ट द्वारा सुनवाई के उपरांत फैसला सुनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आगे इस तरह की बयान बाजी करके किशनगंज जिले में जो गंगा जामुनी तहजीब कायम है उसे वो ठेस पहुंचाने का काम नहीं करेंगे. हालाकि इस संबंध में मीडिया वालों ने अकबरुद्दीन ओवैसी से बात करने की कोशिश की लेकिन वो कन्नी काट कर निकल गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel