20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों ने रद कराने शुरू किए टिकट

पहलगाम हमले के बाद कई लोगों ने अपनी यात्रा को फिलहाल टाल दिया है.

किशनगंज . जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद इसका सीधा असर वहां घूमने जाने वाले लोगों पर पड़ा है. जम्मू कश्मीर जाने वाले लोग अपनी टिकटों को फिलहाल रद्द करवा रहे है. किशनगंज रेलवे स्टेशन से होकर जम्मू कश्मीर की ओर जाने वाली तीन ट्रेनों का ठहराव होता है. कुछ लोग जम्मू सीधा जाते है तो कुछ लोग दिल्ली जाते है और वहां से जम्मू कश्मीर जाते है. जिला में लोग टिकट काउंटर या फिर जिले से ई – टिकट के जरिए भी टिकट आरक्षित करवाते है. बताया गया कि बुधवार दोपहर तक इन रूटों की ट्रेनों के लिए टिकट कैंसिल की बात सामने नहीं आई है. हालांकि पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर जाने वाले लोगों की यात्रा को लेकर थोड़ा संशय है. दरअसल ज्यादातर लोग आईआरसीटीसी या ट्रेवल एजेंट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट भी बुक करते है. पहलगाम हमले के बाद कई लोगों ने अपनी यात्रा को फिलहाल टाल दिया है. कुछ ट्रैवल एजेंट से पूछने पर बताया की उन लोगों के पास ट्रेन टिकट कैंसिल जैसे कोई भी आंकड़े फिलहाल उपलब्ध नहीं है. कई लोग आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करते है. अब टिकट बुकिंग की सुविधा मोबाइल के भी ऐप के माध्यम से उपलब्ध रहती है. जिस कारण ऐसे लोग स्वयं ही टिकट रद्द कर सकते है. इस कारण इस प्रकार का आंकड़ा तुरंत मिल पाना मुश्किल होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel