पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड में राजस्व महाभियान के तहत छह पंचायतों में अतिरिक्त शिविर का आयोजन किया जाएगा. सीओ मोहित राज ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 8 सितंबर को द्वितीय शिविर का आयोजन पोठिया प्रखंड के आठ पंचायतों में किया गया था. जिनमें से छह पंचायत यथा डुबानोची, सारोगोरा, बुढ़नई, भोटाथाना, कोल्था एवं दामलबाड़ी पंचायत में समय समाप्ति के कारण कुछ रैयतों द्वारा आवेदन शिविर में जमा नहीं किया जा सका है. इसके लिए उपरोक्त पंचायत में द्वितीय शिविर हेतु पूर्व से निर्धारित तिथि 8 सितंबर में अतिरिक्त शिविर का आयोजन 15 सितंबर को किया जाएगा. वहीं 12 सितंबर को शिविर लगेगा साथ ही इसके अतिरिक्त शिविर का आयोजन 13 सितंबर को तथा 20 सितंबर को जहां शिविर लगेगा वहीं एक दिन पहले यानि 19 सितंबर को भी शिविर का आयोजन किया जाना है. सीओ श्री राज ने बताया कि शिविर से संबंधित पूर्व के सभी आदेश यथावत रहेंगे. उन्होंने बताया कि राजस्व महाअभियान की अंतिम तिथि 20 सितंबर है. पंचायत में लगने वाले विशेष राजस्व शिविर में आम रैयत जमाबंदी में अपना नाम, खाता, खेसरा, रकवा एवं लगान की अशुद्धियों की सुधार के लिए प्रपत्र भरकर शिविर में जमा कर सकते है. उन्होंने कहा कि जमाबंदी रैयत की मृत्यु के उपरांत उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी के सृजन हेतु भी शिविर में प्रपत्र लिया जा रहा है. संयुक्त जमाबंदी के आपसी सहमति या रजिस्टर्ड या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी हेतु भी प्रपत्र शिविर में जमा किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

