9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा के सक्रिय सदस्यों को किया गया सम्मानित

भाजपा के सक्रिय सदस्यों को किया गया सम्मानित

किशनगंज. किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी बीजेपी के सक्रिय सदस्यों का सम्मान समारोह स्थानीय भाजपा जिला कार्यालय आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के तैल चित्र फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवम दीप प्रज्वलित व वंदे मातरम् गीत के साथ की गयी. सक्रिय सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए, वक्ताओं में स्वागत भाषण में कार्यक्रम प्रभारी अजीत दास ने सभी सक्रिय सदस्यों का अभिनंदन किया और सदस्यों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया. भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने संगठन को मजबूत बनाने हेतु अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को जिले की चारों सीटों पर एनडीए को जीत सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया. जिला उपाध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने कहा भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हम सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के नेतृत्व में सीमांचल की धरती पर एनडीए परचंम लहराने का कार्य करेंगे. मुख्य वक्ता में निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने संगठनात्मक संरचना पर ध्यानाकर्षण किया. मुख्य अतिथि आलोक भगत ने आज के कार्यक्रम में आये देवतुल्य कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव जीताने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अपील की. इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं में स्वीटी सिंह, जिला महामंत्री पंकज साहा, निरंजन राय, संजय उपाध्याय, प्रो मीना कुमारी, पवन सेन, जय किशन प्रसाद कुशवाहा, राजेश गुप्ता ने सम्बोधन किया. इस अवसर पर पांचों मंडल के अध्यक्ष साथ में सभी मंडलों से सक्रिय सदस्य सैकड़ों की संख्या उपस्थित हुए. मंच संचालन मिडिया प्रभारी सुबोध माहेश्वरी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel