किशनगंज. जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ शादी का का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में 25 मार्च को पीड़ित युवती के बयान पर महिला थाने में टेढ़ागाछ निवासी युवक मुबस्सीर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. आरोपित युवक के शादी करने से इंकार करने के बाद पीड़िता न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता अपने पिता की मौत के बाद अपनी बड़ी बहन के ससुराल में रहती थी. युवती की बहन के घर टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपित मुबस्सीर का आना जाना था. छह जून को जब पीड़िता की बहन घर में मौजूद नहीं थी. उसी समय युवक अचानक वहां आ गया. पीड़िता को अकेली देख शादी का झांसा देकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के झांसे में आने के बाद युवक बराबर शारीरिक शोषण करने लगा. इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई. युवक ने पीड़िता पर गर्भपात कराने का दबाव दिया. उन्होंने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीड़िता को जबरन गर्भपात की दवा पिला दी. जिससे पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद आरोपित के परिजनों ने युवती से निकाह की तारीख भी तय की, लेकिन 20 जनवरी को चोरी छिपे आरोपी युवक के परिजनों ने उसका निकाह दूसरी लड़की से करा दिया. थक हारकर पीड़िता न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पीड़ित युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

