किशनगंज. रविवार की देर रात एनएच 27 पर किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र के लाहिल में यात्री ओम ट्रेवल्स की यात्री बस पलटने से एक महिला यात्री की हुई मौत. जबकि एक दर्जन यात्री घायल हो गए. मृतक महिला यात्री की पहचान छपरा जिला के मकेर निवासी कांति देवी 55 वर्ष के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची बंगाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. बस सिलीगुड़ी से छपरा जा रही थी. घायलों में रामा साहा 62 वर्ष, संजीत कुमार 30 वर्ष, मुकेश कुमार 30 वर्ष, काजल कुमारी 24 वर्ष, चांदनी 22 वर्ष को इलाज के लिए किशनगंज के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. वहीं अन्य घायलों को बंगाल के इस्लामपुर व कानकी में भर्ती करवाया गया था. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही चाकुलिया व कानकी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह से घायलों को बस के अंदर से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. बस में 25 लोग सवार थे. बताया जाता है की बस घटना से पूर्व रात्रि में सिलीगुड़ी से किशनगंज पहुंची. बस रात्रि में 10 बजकर 12 मिनट के करीब आगे रवाना हुई. इसी बीच बंगाल के कानकी से पहले डिवाइडर से टकरा कर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. हादसा इतना जबरदस्त था की जोड़ की आवाज हुई. आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़ कर बस के पास पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला गया. कुछ लोगों को आंशिक चोटें आई है. कई यात्री प्राथमिक उपचार करवा कर अपने गंतव्य स्थल की ओर रवाना हो गए. बेटी का रिश्ता तय करने गयी थी मृतिका कांति देवी अपने परिवार के साथ बेटी की शादी तय करने सिलीगुड़ी गई थी. वहां से सोमवार की शाम सिलीगुड़ी से ओम ट्रेवल्स की बस पकड़कर अपने परिवार के सदस्यों के साथ से छपरा लौट रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

