पोठिया प्रखंड क्षेत्र के बुधरा गांव में सोमवार दोपहर क़ो अचानक लगी. आग में फारूक उर्फ़ कोदू का फूस का घर पूरी तरह जल गया. आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही देर में पूरा घर राख की ढेर में तब्दील हो गया. जिसमें कमरे में रखा सारा सामान भी जलकर स्वाहा हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. मौलाना सिद्दीकी ने प्रशासन और सीओ से तुरंत मुआवज़ा उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि पीड़ित परिवार को राहत मिल सके और वे अपने घर का पुनर्निर्माण कर सकें. मौलाना सिद्दीकी ने कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक है और इसके कारण परिवार का सबकुछ जलकर राख हो चुका है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि मामले का संज्ञान लेकर प्रभावित परिवार को तत्काल वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

