10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवानिवृत्त बीएसएनएल कर्मी की मौत की जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम

सेवानिवृत्त बीएसएनएल कर्मी की मौत की जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम

किशनगंज. शहर के रूईधासा निवासी सेवानिवृत्त बीएसएनएल कर्मी राजेंद्र द्विवेदी की संदिग्ध मौत मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए मंगलवार को फॉरेंसिक टीम किशनगंज पहुंची. टीम ने सदर थाना पुलिस के साथ मिलकर मृतक के आवास पर बारीकी से छानबीन की. इस दौरान टीम ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण नमूने और साक्ष्य इकट्ठा किए हैं.

घटनास्थल से जुटाये गये वैज्ञानिक साक्ष्य

फॉरेंसिक टीम सबसे पहले सदर थाना पहुंची, जिसके बाद पुलिस टीम के साथ रूईधासा स्थित राजेंद्र द्विवेदी के घर का रुख किया. टीम ने कमरे व आसपास के इलाकों का गहन निरीक्षण किया. जांच के क्रम में कुछ रासायनिक नमूने व भौतिक साक्ष्य संग्रहित किये हैं. इसके अलावा, टीम ने वहां मौजूद कुछ लोगों से भी पूछताछ कर घटना के समय की जानकारी हासिल की है.

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई है प्राथमिकी

मालूम हो कि बीएसएनएल से सेवानिवृत्त कर्मी राजेंद्र द्विवेदी की मौत को लेकर हत्या का आरोप लगाया गया है. इस मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप और आदेश के बाद बीते सोमवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. यह केस मृतक के भतीजे राघवेंद्र दुबे (निवासी देवरिया, उत्तर प्रदेश) के बयान पर दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस ने वैज्ञानिक जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाने का निर्णय लिया था.

कहते हैं थानाध्यक्ष

सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फॉरेंसिक टीम को विशेष रूप से वैज्ञानिक साक्ष्यों के संकलन के लिए बुलाया गया है. टीम अपने स्तर से हर बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस ने भी अपने स्तर से अनुसंधान शुरू कर दिया है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel